STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Romance

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Romance

तुम

तुम

1 min
306


तुम मेरे दिल से ,

मेरी रूह में,

समा जाना। 

अपनी प्रीत को ,

असीम कर जाना ।


तुम मेरे दिल से,

मेरी रूह में ।


धड़कनों का ,

साथ रहेगा।

मेरी सांसो को ,

जब तक।

तुम धड़कन बन,

धड़कना दिल बन कर।


तुम मेरे दिल से,

मेरी रूह में।

तुम मेरी जिंदगी बन के,

मेरे हर पल में समा जाना ।


तुम मेरे दिल से ,

मेरे रूह में समा जाना।


 मेरे जहन में तेरा ,

हर वक्त ख्याल रहे।

तुम ही सुबह,

तू ही मेरी शाम रहे ।

चाँद बनके मेरी ,

हर रात को रौशन जाना।


तुम मेरे दिल से,

मेरी रूह में समा जाना।

अपनी प्रीत को ,

असीम कर जाना।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance