तुम से ही...
तुम से ही...
हमारी आप से मुलाकात हुई,
आखों ही आखो
मे कुछ बात हुई !
हमें लगा कुछ तो,
बात है!
बातो में ही कुछ तो
खास हैं!
हम गुस्सा होते , थे
आपस
पर ओ गुस्सा,
अलग ही था वह गुस्सा
था पर ,
भी वह गुस्सा नहीं था!
लेकीन वह क्या ?था!
प्यार तो ना था!
पर ना जाने,
हमें आप से ही क्यु
लगाव है!

