यारियाँ
यारियाँ
1 min
184
तेरी मेरी दोस्ती यारा ,
कभी भी नहीं सस्ती !
दोस्ती की है, तुमने
निभाने से डरो मत !
निभाया तो दिल से,
निभाना !
हे यारों किसी को
कभी भूलना मत
साथ दिया तो,
साथ निभाना सीखो !
किसी का दिल मत,
तोड़ो !
टूटे दिल को संभलना,
होता हे बहुत मुश्किल !
ये हे तेरी मेरी ,
यारियाँ
