STORYMIRROR

Pratibha Lokhande

Inspirational

3  

Pratibha Lokhande

Inspirational

केहते हे हमको प्यार से इंडिया वाले

केहते हे हमको प्यार से इंडिया वाले

1 min
174

दो साथ हमा रा

ना हाथ किसी से मिला ना,

ना खुशी से गळे लग्ना

साथ तो रहे गा हमेशा,

आपका औ र हमारे


ये दीन हे मुश्किल,

ए घडियों की हैं मंजिल

सब कुछ भुल कर साथ निभाना,

दिल से हाँ दिल से

रखिये खुद का ख्याल, फिर ना 

होना अपने नियमों से बेहाल


हाथ धो ना, घर में राहणा आपकी हैं

सबको चिंता पर ये जिंदगी, कितने दीन हे 

नहीं पता हमें तो लडना हैं, इस व्हायरस से

यादी नहीं आप से


फिर याद राख ओ अपने कर्तव्य,

दो साथ उंका, जो दीन रात

आपकी सेवा में हैं

जो अपना परिवार छोड कर, हमारे


परिवार के हिफजत में हैं

दो उनका साथ

रखो अपना ख्याल रखिए 

अपना ख्याल।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Inspirational