तुम मेरे हो
तुम मेरे हो
आज थोड़ा प्यार जता दूँ क्या,
तुम मेरे हो सबको बता दूँ क्या..
मेरा कमरा बहुत उदास सा है,
तेरी एक तस्वीर लगा दूँ क्या ....
तुझे लिखने में दिन चला गया ,
सोचने में रात बिता दूँ क्या ....
तुझ पर ये जिंदगी तमाम की है,
कहो तो डायरी दिखा दूँ क्या ..... !!!!

