तुम क्या करोगे
तुम क्या करोगे
जब कोई तुम्हारा इंतजार करे
टूट कर सिर्फ तुमसे प्यार करे
कॉलेज के चक्कर काटे
तुम्हारी एक झलक पाने को
तुमसे बात करे
लेकर लाख बहाने को
तुम क्या करोगे
जब कोई तुम्हें सताया करे
अकेले में तुम्हारी यादों की गंगा बहाया करे
रात सो रही हो वो जागा करे
तुम्हारे लिए ही वो भागा करे
तुम क्या करोगे
तुम्हारे बर्थडे पर सबसे पहले विश करे
और गिफ्ट में तुम्हारे माथे पर एक छोटी सी किस करे
तुम्हें सताने वाले पर वार करे
खुद को रखकर थोड़ा पीछे
तुमसे इश्क का इजहार करे
तुम क्या करोगे
वही करोगे जो करना चाहिए
हाँ तुम प्यार करोगे।

