STORYMIRROR

Amit Nandwani

Romance

3  

Amit Nandwani

Romance

तुम क्या करोगे

तुम क्या करोगे

1 min
186

जब कोई तुम्हारा इंतजार करे 

टूट कर सिर्फ तुमसे प्यार करे

कॉलेज के चक्कर काटे 

तुम्हारी एक झलक पाने को 

तुमसे बात करे 

लेकर लाख बहाने को 

तुम क्या करोगे


जब कोई तुम्हें सताया करे 

अकेले में तुम्हारी यादों की गंगा बहाया करे 

रात सो रही हो वो जागा करे 

तुम्हारे लिए ही वो भागा करे

तुम क्या करोगे


तुम्हारे बर्थडे पर सबसे पहले विश करे 

और गिफ्ट में तुम्हारे माथे पर एक छोटी सी किस करे

तुम्हें सताने वाले पर वार करे

खुद को रखकर थोड़ा पीछे

तुमसे इश्क का इजहार करे 

तुम क्या करोगे 

वही करोगे जो करना चाहिए 

हाँ तुम प्यार करोगे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance