STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance

4  

Sonam Kewat

Romance

तुम भी भीग जाते क्यों नहीं!

तुम भी भीग जाते क्यों नहीं!

1 min
268

ये मौसम आजकल बड़ा बेइमान है 

मुझे इसका इरादा अच्छा नहीं लगता

अकेले भीगाना चाहता है मुझे जबकि

मुझे अकेले भीगना अच्छा नहीं लगता

पिछली दफा तुम्हें शिकायत थी मुझसे कि

सावन के मौसम में घर आतें क्यों नहीं

चलो इस बार पहली सावन की बारिश में

साथ मिलकर दोनों भीग जाते क्यों नहीं


तुम भी मजा भीग भीग कर लेना

मैं नियत से थोड़ा बहक जाऊंगा

तुम्हारी खुली जुल्फें और भीगे बदन को देख

मैं भी उन्हीं मिट्टी की तरह महक जाऊंगा

मेरा मन बहक रहा है सोच सोच कर

आखिरकार तुम भी मन को बहकाते क्यों नहीं

ये सावन की पहली बारिश हैं

चलों मिलकर दोनों भीग जाते क्यों नहीं


बारिश की बूंदें भी खुद ही कह रही है कि

अब तू और बेमतलब का इंतजार ना कर

सही वक़्त है यही अब भीग जाने का

यूँ खड़े खड़े सिर्फ उससे बात ना कर

बस क्या फिर महबूबा ने मुझे ऐसे जकड़ा

जैसा किसीने मुझे आजतक ना पकड़ा

सोचों की इसके आगे क्या हुआ होगा

अरे तुम खुद ही समझ जाते क्यों नहीं

और अब भी नासमझ बन रहे हो तो

तुम भी इस बारिश में भीग जाते क्यों नहीं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance