STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Abstract

4.5  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Abstract

टूटे ख़्वाब

टूटे ख़्वाब

1 min
247


ख़्वाब हमारे बहुत चकनाचूर हुए

रिश्तों के फंदों में हम नामंजूर हुए

हम भी कितने ज्यादा मजबूर हुए

खुद के लहू से हम कितने दूर हुए

सज़ा दी खुद को बिना इल्जाम ही,

अमीर रिश्तों में गरीब मजदूर हुए


ख़्वाब हमारे बहुत चकनाचूर हुए

नदी में रहकर प्यासे हम खूब हुए

लहूं निकल आया, बिना चोट ही,

हम स्व अक्स से बहुत दूर हुए

लगा रखी थी हमने क्यों आशा?


हम आज निराशा के तंदूर हुए

ख़्वाब हमारे बहुत चकनाचूर हुए

भरे सावन में बहुत सूखी बूँद हुए

फिर भी जीवन-रण में लड़ेंगे जरूर

दर्द सहकर भी अभिमन्यु बनेंगे जरूर


ख़्वाब चाहे मेरे बहुत चकनाचूर हुए,

पर फिर भी हम तो बहुत मशहूर हुए

अपनी अच्छी करनी से हम साखी

ज़माने में कोहिनूर क्या खूब हुए



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract