STORYMIRROR

Rajeev Ranjan

Inspirational

3  

Rajeev Ranjan

Inspirational

ठहरेगा अब मंजिल पे ....

ठहरेगा अब मंजिल पे ....

1 min
246

और एक कदम चल दे तू बंदे ,

ठहरेगा अब मंजिल पे ।

दुनिया तेरे पीछे चलेगी ,

तू राज करेगा हर दिल पे  ।


बिना रूके बिना झुके ,

निरंतर चलते जाओ।

छोटी छोटी बाधाओं से,

तनिक भी ना घबराओ ।


संघर्ष हर्ष का आधार है ,

मंत्र है सफल जीवन का ।

संघर्ष ही है सुगंध-खुशबू ,

ख्वाबों के सुमन का......


जो तपता है वही निखरता ,

ख्वाबों का मंजर पाता है ।

सौहरत की बुलंदियों को छुकर ,

पूरे जग वो छाता है ...


हार मानता कायर है ,

तूम तो योद्धा वीर हो ।

हर विघ्न डिगे जिसके बल ,

तूम तो वो शमशीर हो ....


खामोशी से चलते जाओ ,

तरानो की महफिल पे 

और एक कदम चल दे तू बंदे ,

ठहरेगा अब मंजिल पे ।

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational