STORYMIRROR

Anima Das

Drama

2  

Anima Das

Drama

तृष्णा

तृष्णा

1 min
656


परिपूर्णता नहीं मिलती जब

उद्विग्न मन निशांत मेंं

छाया वृक्ष बन जाता है,

स्व मेंं आहुति देता ये मन

मरुथल मेंं विलीन हो जाता है।


कभी देखा है,

किसी चातक को बादल को छूते हुए ?

घेर लेती हैं कई पूर्ण, अपूर्ण या

अर्ध -पूर्ण आकांक्षाएँ।


निराश्रित मन को ..

बरस जाने के लिये

काल वैशाखी मेंं ..

तप्त लहू को और तपाने

आतुरता के अंगारों पर,


चल पड़ते हैं दो कोमल पैर

मृग मरीचिका की राह में।

ये मन विचलनों मेंं कभी

प्रस्तारित होता है,


तो कभी संकुचित

कई प्रभात आते हैं

निर्मेघ आकाश में

कई नदियाँ बह जाती हैं

पत्थरों को भेद कर ...


संघर्षों का जीवन असमाप्त

और असंपूर्ण अतृप्त रह जाता है

जो आता है कभी अनियंत्रित मन का

बन जाने परिपूरक ....तब


ये निर्जन मन तृष्णा से

भर जाता है ......

जो कालांतर तक रहता है

केवल तृष्णा और तृष्णा ही बनकर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama