तो क्या किया ?
तो क्या किया ?
जब इश्क करोगे पता लगेगा
सब कुछ मिलना मुमकिन नहीं है
अरे बिन इश्क जिए तो क्या जिए
ये उतना भी मुश्किल नहीं है
इश्क करोगे तो पता चलेगा कि
शुरू में सब कुछ अच्छा लगता है
वो फरेब का नकाब ओढ़ कर भी
तुम्हें इश्क में सच्चा लगता हैं
अब उसके नकाब से झूठ का
परदा ना गिराया तो क्या किया
तुमने किसी अनजान फरेबी से
इश्क ना किया तो क्या किया !
किसी की चाहत में टूट जाओगे तो
तुम्हें जीने का कुछ सबक मिलेगा
जीते तो सभी लोग हैं दुनिया में पर
तुम्हें जीने का सही हक मिलेगा
आखिरकार दुनिया में आकर
ये सबक ना लिया तो क्या किया
इश्क की दुनिया में आकर भी
तुमने इश्क ना किया तो क्या किया!
इश्क ना करना ऐसा कहने वालों
चुल्लू भर पानी में डूब जाओ
जीने का मजा लेना है तो इश्क करो,
करते रहो, इतना करो कि टूट जाओ
जीते जी इश्क में मर ना मिटा
तो क्या किया!
इस दुनिया में आकर इश्क नहीं किया
तो क्या किया?
