तंबाकू से जिंदगी बचाएं
तंबाकू से जिंदगी बचाएं
तंबाकू से जिंदगी बचाएं
जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं।
आज जिसे पी रहे .......???
एक नशे..... एक उन्माद में,
ऐसा ना हो यह जिंदगी पी जाएं।
जिंदगी तंबाकू की हवा में मत उड़ाएं।
जिंदगी के एहसास को,
लंबी-लंबी सांसो में जी जाएं
ऐसी सांस तंबाकू के साथ ना लें
जिससे जिंदगी काले धुएं में खो जाए।
