तमन्ना
तमन्ना
इतना तो समझ हे मुझे
के दूर हो आप ...
फिर भी आप के धड़कन
मेहसूस अक्सर होता हे।
फसलें चाहे जितना
रास्ता का हो ....
फरक नहीं पड़ता...
जब दिल से दिल का रिश्ता
जुड़ जाता है।।
तस्वीर में भी
आखों से प्यार ..
साफ साफ बयां होता हे।
बस एक झलक देखूं तो
अरसों से था जो तमन्ना
पलकों में पूरी हो जाती है।।
...........श्रिया पटनायक

