तमाशा
तमाशा
मेरी नजर तुजसे मीली और,
मै तेरा दिवाना बन गया,
धर वालोंको ये मालूम पडा और,
मोहल्लेमें तमाशा कर दिया।
छूपके से मैने तुजे बुलाया और,
मिलने का वादा मैने पूरा किया,
लोंगोने हमे साथ देख लिया और,
रास्तेमें तमाशा कर दिया।
प्रेमपत्र मैने तुजे लिखा और,
तुजको रुबरु मैने पहोंचा दिया,
प्रेमपत्र किसीके हाथ लगा ओर,
समाजमें तमाशा कर दिया।
फूल गुलाब का तुजे भेजा और,
प्यारका एकरार मैने कर लिया,
शहरमें प्यारकी बात फैली और,
बातने तमाशा कर दिया।
बारात लेकर तेरे धर आया और,
तेरे साथ मैने नाता जोड दिया,
"मुरली" में प्यारकी धून बजाकर,
तमाशा मैंने बंध कर दिया।

