Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

हम होली के हमजोली है।

हम होली के हमजोली है।

2 mins
475



हम होली के हमजोली है, इस होली में हमजोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है

उल्लास भरी पिचकारी से, इक दूजे पर हम वार करें

लें हाथ पकड़ इक दूजे का, ये जीवन नैया पार करें

ना बन्धन ना कोई पहरा है, दिल मेरा तेरी ही खोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


हाथों में रंग गुलाल लिए, क्यो दूर खड़ी शरमाती हो

नैंनों से बाण चलाती हो, यूं देख मुझे इठलाती हो

बस दूर दूर रह करके क्यूँ, तू यूं कर रही ठिठोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


अधरों का रंग अलग दिखता, आँखें रंगीन सी लगती है

हाथों की मेंहदी रंग अलग, और पाँव महावर दिखती है

तेरे पैरों की छाप जहां, यूं लगे बनी रंगोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


आज रहूं मैं ना खुद मैं, तू भी तो खुद को ना पाये

इक दूजे में यूं खो जायें, कि मैं और तुम हम हो जायें

मिल करके यूं मदहोश हुआ, तू लगे भांग की गोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है

 

ना रंग लगा उन गालों पर, बस छूने से ही लाल हुए

बाहों का हार उन्हें पहना कर हम तो आज निहाल हुए

आलिंगन से यूं शर्मा गई, जैसे वो बैठी डोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


अपने अधरों का रंग लगा कर, अपने रंग में रंग गई वो

रंग लगा पर दिखता ना, जाने क्या जादू कर गई वो

इक बूंद कहीं ज्यादा न गिरा, यूं लगे कि जैसे तोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


ना लाल लगा ना पीला कर, ना ही वस्त्रों को गीला कर

ना गाल गुलाल लगाया कर, ना ब्यूटी पार्लर जाया कर

तेरे सुर्ख कपोलों के आगे, फीके सब कुमकुम रोली हैं

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


पीड़ा अन्तर्मन की छोड़ो ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ हो जाये

आ प्यार के रंग में ऐसे रंग, हम इक दूजे में खो जाये

बस रंग ही रंग भरें इसमें, जीवन रंगों की झोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


अब भाव समर्पण का रखकर हम खुद को यूं तैयार करें

सांसों से सांस मिला करके, आ जा नज़रों से प्यार करें

मायूस लगे मासूम दिखे, सूरत वो कितनी भोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


आज लिखूं अंगों पे तेरे, मैं होठों से अपने कविता

कितना सुखदायक मंगलमय, होली का ये पल बीता

होली पावन 'एहसास' किया, होली हो मुबारक बोली है

जीवन भर ख़ुशियों के रंग से, हम होली के हमजोली है


 

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance