STORYMIRROR

Anita Lodhi

Drama Inspirational Children

3  

Anita Lodhi

Drama Inspirational Children

थूकना मना है

थूकना मना है

1 min
2.6K

बीच सड़क पर थूक दिया तो,

नगर पालिका वाले आ गए।

दादाजी को बिठा कार मेंं,

तुरंत फुरत थाने पहुँचा गए।


दादा बोले जुर्म हुआ क्या,

मुझे यहाँ क्यों लेकर आए।

एक बूढ़े को व्यर्थ सता कर,

आप जरा भी न शरमाएँ।


बीच सड़क पर आज आपने,

मनमानी कर थूक दिया है।

लगा सड़क पर एक कैमरा, 

जिसमें यह सब कैद हुआ है।


साफ - सफाई रखे शहर की,

अभी नया कानून बना है।

दिया आपने थूक सड़क पर,

इससे जुर्माना भरना है।


दादा जी ने वही फटाफट,

भरा पाँच सौ का जुर्माना।

हाथ जोड़कर माफी माँगी,

अपनी इस गलती को माना।


अब दादा जी गली - गली में,

साफ - सफाई करवाते हैं।

लाभ सफाई से क्या होते,

जन बच्चों को समझाते है।



साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama