थीम पोस्ट
थीम पोस्ट
सुबह सुबह उठना कितना फायदेमंद है।
यह कोई हम से पूछे।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ।
तब कोई दिव्य शक्ति साथ होती है।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
तब ना जाने कौन सी अदृश्य शक्ति हम से बात करने आ जाती है।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
ना जाने कौन सी चमत्कारिक शक्ति कानों में हल्के से कहती है।
तू चिंता मत कर मैं तेरे साथ हूँ ।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
वह अलौकिक शक्ति हमें सकारात्मक सोच से भर देती है।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
वह अज्ञात शक्ति कहती है निश्चल भाव से सबके कल्याण के लिये
प्रार्थना करना में भी अपना कल्याण छुपा हुआ होता है।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
वह दिव्य शक्ति प्रेरित करती है।
मन से वार्तालाप कर अच्छे विचारों से भरकर
दूसरों में अच्छे विचारों को विकसित करने के लिये।
तुम भी जल्दी उठा करो क्यू व्यर्थ में अपना जीवन नींद में मस्त होकर नष्ट कर रहे हो।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
भगवान राधे कृष्ण से दुनिया का कल्याण स्वरूप प्रार्थना करता हूँ ।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
भगवान राधे कृष्ण से प्रार्थना करता हूँ हर व्यक्ति कर्म प्रधान हो जाये।
जब भी सुबह सुबह जल्दी उठता हूँ ।
किसी दिव्य शक्ति से बातचीत करना दर्शाता है।
वह कोई और नही वह मन में बैठे राधे कृष्ण है।
जो विश्व में सबका कल्याण चाहते है।
अपने चुने हूँ ए प्रतिनिधि
मान सिंह नेगी
द्वारा।
ऐसा नहीं है की हमें यह वरदान प्राप्त है।
जो भी सुबह सुबह जल्दी उठेगा उसे भगवान राधे कृष्ण की यह कृपा अवश्य प्राप्त होगी।
आप भी सुबह आलस्य त्याग कर भगवान राधे कृष्ण की कृपा प्राप्त सकते हो।
क्या आप भगवान राधे कृष्ण की कृपा प्राप्त करना चाहते हो।
तो क्या सोच रहे हो।
सुबह सुबह जल्दी उठने से तात्पर्य है।
सुबह तीन से पांच बजे तक उठ जाना।
क्या आप सब सुबह सुबह भगवान से बाते करने के लिए तैयार है।
यदि हां तो देर किस बात की।
सबको राधे राधे।
