क्या लिखूं
क्या लिखूं
आज बता कौन सी बात लिखता हूं
फरियाद लिखूं या जज्बात लिखूं,
तुझे प्यार लिखूं या इश्क लिखूं
दुआ लिखूं या करिश्मा लिखूं
तेरे साथ अपनी जिंदगी लिखूं या
तेरे साथ जिंदगी निभाएं का वादा लिखूं,
आने वाला वक़्त लिखूं या बीता हुआ कल लिखूं,
तेरे हाथों में अपना हाथ रखूँ ..या तुझे जाने दूँ !!
