STORYMIRROR

niranjan niranjan

Children

4  

niranjan niranjan

Children

तेरी यादों को संजोए रखता हूं

तेरी यादों को संजोए रखता हूं

1 min
310


जब से मिले हो तुम हमको।

ख्यालों और ख्वाबों में डूबा संसार सा लगता है।

हर पल नये इरादों का एक फसाना लगता है।

बस यादों में तुम और हम बसे हैं।

यह सारा संसार बेगाना लगता है।


यूं तो तुम पास न रहकर भी पास हो।

मेरी जिंदगी की एक छोटी सी आस हो।

मेरी सांसों में बसी हो महक की तरह।

मेरी धड़कनों में धड़कते हो मेरी जान बनके।


अब तो बस जीना मरना एक सा लगता है।

हर पल तेरा ही ख्याल रहता है।

अगर कोई पूछे मेरे दिल से मेरा हाल।

तो बस तेरी यादों को दिल में सजाए रखता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children