STORYMIRROR

Shaheen Ansari

Romance Fantasy

3  

Shaheen Ansari

Romance Fantasy

तेरी एक एक बात मुझे याद है

तेरी एक एक बात मुझे याद है

1 min
207

वोह वादे करना और कसमें निभाना,

वोह मेरा रूठना और तेरा मनाना,

मेरी हर एक बातों को तेरा गौर से सुनना,

मेरी हर एक मुस्कुराहट का तेरा वजह बनना,

तेरी एक एक बात मुझे याद है।


वोह तेरी नजरें जो मुझसे कभी ना हटती,

वोह तेरी चाहत जो हदसे गुजर जाने की,

मेरे हर सवाल के बचकाने जवाब देना,

मेरे हर आंसू को खुशी में बदल देना,

तेरी एक एक बात मुझे याद है।


वोह तेरे आंखों की नमी जो सागर सी हैं,

वोह तेरे बोली कि नरमी जो मीठे सुर सी हैं,

मेरे ना मिलने पर तेरा गुस्से में रूठ जाना,

मेरे ना समझ ने पर मुझे बहला कर समझना,

तेरी एक एक बात मुझे याद है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance