तेरी धुलती तस्वीर
तेरी धुलती तस्वीर
नज़र आती है बारिश में
खिड़की से इन आँखों में
तेरी धुलती तस्वीर।
बूंदों के गहने पहनी हुई
लज्जा से सिमटी हुई
एक नयी तकदीर।
तेरी धुलती तस्वीर।
फुहारों में लहराती हुई
हवाओं की सुगंध सी
एक भीनी रसधीर।
तेरी धुलती तस्वीर।
फूलों सी सजती हुई
तितलियों सी मंडराती
रंग बिरंगी रंगधीर।
तेरी धुलती तस्वीर।