तेरी धुलती तस्वीर

तेरी धुलती तस्वीर

1 min
239


नज़र आती है बारिश में

खिड़की से इन आँखों में

तेरी धुलती तस्वीर।


बूंदों के गहने पहनी हुई

लज्जा से सिमटी हुई

एक नयी तकदीर।

तेरी धुलती तस्वीर।


फुहारों में लहराती हुई

हवाओं की सुगंध सी

एक भीनी रसधीर।

तेरी धुलती तस्वीर।


फूलों सी सजती हुई

तितलियों सी मंडराती

रंग बिरंगी रंगधीर।

तेरी धुलती तस्वीर।





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance