STORYMIRROR

तेरेे प्यार को सलाम साहिबा

तेरेे प्यार को सलाम साहिबा

1 min
822


सूखी शाख सी मेरी ज़िंदगी में

तुम्हारे पहले प्यार के

शबनमी एहसास सी

तेरी चाहत को सलाम ओ साहिबा...


सुबह की पहली सोच संग

ख्यालों में समाकर मेरे बादामी रुखसार में

रोशनी भरती तेरी सरगोशीयों को

सलाम ओ साहिबा...


उदास शाम में पीछे से आकर

लिपटकर गालों को चूमने की तेरी

हर अदाओं पे

कुरबान हूँ साहिबा...


गम से बोझिल

रात में हर करवट पे

तेरी याद का आना लगे सुहाना

ओ साहिबा...


झुकी पलकें लबों से उठाकर

मेरे मौन लबों पर

हँसी बन तेरा ठहरना उफ्फ़ तौबा

बनी तेरी मैं कायल सुन साहिबा..


हर दम मेरा हाथ थामे

संग-संग चले तेरा साया

तेरी हमनवाज़ी पे मैं

वारी ओ साहिबा...।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance