STORYMIRROR

khemu parashar

Comedy Romance Inspirational

4  

khemu parashar

Comedy Romance Inspirational

तेरे प्यार नें

तेरे प्यार नें

2 mins
398

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


हार गया मैं तुझे दिला-दिलाकर हार कनक के

सुनते ही शाॅपिंग खिल उठता था तेरा चेहरा चमक के

शामत तो मेरी आती थी बिना किसी शौंक के

झूठ बोलना सिखा दिया घर पर,तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


दुनिया नें कोई कसर नहीं छोड़ी बदनाम करनें में

अफवाओं की खूब आंधियां चली थी हमारे बारे में

मैंने सोच लिया था कि यह सब हो रहा अंजाने में

खुद को धोखा देना बता दिया,तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


तेरे-मेरे ब्रेकअप ने हमें उतार दिया डिप्रेशन के रास्ते

आना-जाना शुरु हो गया डाँक्टर के पास तेरे वास्ते

भुला दिया क्या होता है नमस्ते

लोगों से दूरी बना दी वो,तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


यादों और पीने का सिलसिला जारी रहता है इस नाचीज का

लंबा- चौड़ा बिल बनता है रेस्तरां और बार का

चोरी की आदत लगा दी वो,तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


अपने टूटते सपनों का मंज़र देख रहाँ सभी के सामने

खाने को भूल,चबा रहाँ हूँ लोहे के चने

कर्ज के नीचे दबा दिया तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें

बना दिया मुफ़लिस तेरे प्यार नें


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy