विज्ञान से ज्ञान
विज्ञान से ज्ञान
देख करके अनेकों आविष्कार
लोग गलत ठहराते हैं अभी भी इसका उपकार
दूर किया हैं विज्ञान ने बहुत बड़ा अंधकार
सभी भूल जातें हैं इसका परोपकार
इसके चमत्कार को करतें हैं इंकार
रमणीय हैं विज्ञान और इंसान संगम
आवागमन हुआ इससे बहुत सुगम
सब कुछ हैं जंगम
विशाल तकनीकों का विज्ञान से हुआ हैं उद्गम
तभी बना हैं इसका बड़ा निगम
सिखा दिया विज्ञान नें बड़ी-बड़ी मुसीबतों को भेदना
चाहें रास्ता हो बड़ा डरावना
बनाना सिखाया हैं स्वंय का खाना
इसके शब्दकोश में सिर्फ मौसम होता हैं सुहावना
तो भी क्यों चाहतें हो विज्ञान को ज़लील करना।
