STORYMIRROR

khemu parashar

Inspirational

4  

khemu parashar

Inspirational

विज्ञान से ज्ञान

विज्ञान से ज्ञान

1 min
287

देख करके अनेकों आविष्कार

लोग गलत ठहराते हैं अभी भी इसका उपकार

दूर किया हैं विज्ञान ने बहुत बड़ा अंधकार

सभी भूल जातें हैं इसका परोपकार

इसके चमत्कार को करतें हैं इंकार


रमणीय हैं विज्ञान और इंसान संगम

आवागमन हुआ इससे बहुत सुगम

सब कुछ हैं जंगम

विशाल तकनीकों का विज्ञान से हुआ हैं उद्गम

तभी बना हैं इसका बड़ा निगम


सिखा दिया विज्ञान नें बड़ी-बड़ी मुसीबतों को भेदना

चाहें रास्ता हो बड़ा डरावना

बनाना सिखाया हैं स्वंय का खाना

इसके शब्दकोश में सिर्फ मौसम होता हैं सुहावना

तो भी क्यों चाहतें हो विज्ञान को ज़लील करना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational