STORYMIRROR

khemu parashar

Others

4  

khemu parashar

Others

शिक्षक की बगिया

शिक्षक की बगिया

1 min
393

निस्वार्थ भाव से बच्चों को पढ़ाता है

नाम उसका शिक्षक होता है

हालात कैसे भी क्यों न हो

नहीं रुकना उसकी आदत होती है

स्थान जीवन में उसका गुरु का होता है

केवल पढ़ना ही लक्ष्य नहीं होता है

बीमारियाँ जीवन में जगह न बनाए

इसलिए बच्चों के नाखून की

प्रत्येक सप्ताह जांच करता है


सहनशीलता का घड़ा उसके पास होता है

जिसका उपयोग बच्चों के

उज्ज्वल भविष्य में होता है

जीवन का यथार्थ सार समझता है

किस राह पर चलना है

वो एक शिक्षक ही बताता है

प्रत्येक के जीवन में

शिक्षक का एक विशिष्ट महत्व होता है

और इस जगत में

उसका महत्वपूर्ण स्थान होता है


सदा अपने विद्यार्थियों से स्नेह बनाकर रखता है

इसलिए किसी ने सत्य कहा है

कि शिक्षक एक माली होता है

जो अपनी बगिया में

विभिन्न रंग के फूल उगाता है 


Rate this content
Log in