पहले देश भक्ति
पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल में करेंगे पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
बिकाऊ नेताओं और मीडिया से दूर रहेंगे
एकता की शक्ति देशवासियों में पैदा करेंगे
शहीदों की आत्मा को मिलेंगी मुक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
अन्याय और भ्रष्टाचार पर अब कलम चलेंगी हमारी
शहीदों के चबूतरे - चबूतरे पर नतमस्तक होंगी काया हमारी
इसी को कहेंगे हस्ती हर हाल अब होंगी पहले देश भक्ति
अगर गोली लगेंगी हमारे सेना के जवानों में
कदाचित् मंज़र नहीं देखेंगे टीवी में,हम हाथ बढ़ाएंगे इस घड़ी में
तभी कहलाएंगे हम व्यक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
शान से जाएंगे स्वदेशी वस्तुओं की मंडियों में
हरगिज़ नहीं फंसेंगे सस्ते के चक्कर में
यहीं बनेंगी हमारी शक्ति हर हाल में होंगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
करेंगे निस्वार्थ प्यार अपने वतन से और सदा निभाएंगे वफादारी
भले हो अलग-अलग बिरादरी लेकिन पूर्ण करेंगे अपनी जिम्मेदारी
सभी को जोड़ बनाएंगे एक पंक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
सिर्फ चांद को देख खुश नहीं होंगे
अपना दी वोपक खुद जलाएंगे
पानी बारिश से नहीं कुआं खोदकर पीएंगे
इसी को रहेंगी हमारी उक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति
--------------------------------------------------------------------------------
तर्ज - तेरे पायल कि झंकार, अरे रे बाबा ना बाबा, तुझे कौन करेगा प्यार, अरे रे बाबा ना बाबा!
