STORYMIRROR

khemu parashar

Inspirational

4  

khemu parashar

Inspirational

पहले देश भक्ति

पहले देश भक्ति

2 mins
341

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल में करेंगे पहले देश भक्ति


छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति


बिकाऊ नेताओं और मीडिया से दूर रहेंगे

एकता की शक्ति देशवासियों में पैदा करेंगे

शहीदों की आत्मा को मिलेंगी मुक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति


अन्याय और भ्रष्टाचार पर अब कलम चलेंगी हमारी

शहीदों के चबूतरे - चबूतरे पर नतमस्तक होंगी काया हमारी

इसी को कहेंगे हस्ती हर हाल अब होंगी पहले देश भक्ति


अगर गोली लगेंगी हमारे सेना के जवानों में

कदाचित् मंज़र नहीं देखेंगे टीवी में,हम हाथ बढ़ाएंगे इस घड़ी में

तभी कहलाएंगे हम व्यक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति


शान से जाएंगे स्वदेशी वस्तुओं की मंडियों में

हरगिज़ नहीं फंसेंगे सस्ते के चक्कर में

यहीं बनेंगी हमारी शक्ति हर हाल में होंगी पहले देश भक्ति


छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति


करेंगे निस्वार्थ प्यार अपने वतन से और सदा निभाएंगे वफादारी

भले हो अलग-अलग बिरादरी लेकिन पूर्ण करेंगे अपनी जिम्मेदारी


सभी को जोड़ बनाएंगे एक पंक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति


सिर्फ चांद को देख खुश नहीं होंगे

अपना दी वोपक खुद जलाएंगे

पानी बारिश से नहीं कुआं खोदकर पीएंगे


इसी को रहेंगी हमारी उक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

छोड़ दी वो ईश भक्ति हर हाल अब होगी पहले देश भक्ति

--------------------------------------------------------------------------------

तर्ज  - तेरे पायल कि झंकार, अरे रे बाबा ना बाबा, तुझे कौन करेगा प्यार, अरे रे बाबा ना बाबा!   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational