STORYMIRROR

Archana Verma

Romance

3  

Archana Verma

Romance

तेरा तलबगार

तेरा तलबगार

1 min
248

जाओ अब तुम्हारा इंतज़ार नहीं करूंगी

के अब खुद को मायूस बार बार नहीं करूंगी


बहुत घुमाया तुमने हमें अपनी मतलब परस्ती में

के अब ऐसे ख़ुदग़र्ज़ से कोई सरोकार नहीं रखूंगी


रोज़ जीते रहे तुम्हारे झूठे वादों को

के अब मर के भी तुम्हारा ऐतबार नहीं करूंगी


तरसते रहे तुझ से एक लफ्ज़ " मोहब्बत "सुनने को

के अब अपने किये वादे  पर बरकार मैं नहीं रहूँगी


बहुत दिया मौका तुम को, हमें सँभालने का

के अब खुद सम्भलूँगी पर तेरे उठाने का ख्याल

अब नहीं करूंगी


बहुत कुछ हार गए हम तुम्हें अपना समझ कर

के अब खुद अपना गुनहगार मैं नहीं बनूँगी


तुझ से पहले मैं आज़ाद थी, मेरी एक राह थी

के अब मेरी बेपरवाह सोच को तेरा गिरफ्तार नहीं

रखूंगी


अब जो गए हो तो भूल से भी वास्ता न रखना

के अब तेरा जिक्र जो आया कही पे तो, खुद को

तेरा तलबगार नहीं कहूँगी


बहुत अच्छा सिला मिला मुझे तुमसे वफ़ा निभाने  का

के अब किसी से जो हुआ प्यार, तो यूं जान निसार

नहीं करूंगी  


तुम तो आये ही थे जाने के लिए

के अब इस से ज़्यादा तुम्हें बेनकाब नहीं करूंगी  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance