STORYMIRROR

Author Anju Kanwar

Romance Inspirational

4  

Author Anju Kanwar

Romance Inspirational

तेरा साथ

तेरा साथ

1 min
220

कल आओ तो मुझे

तुम मुझे अपने साथ 

ले के चलना,

मुझे तुम्हारा साथ पसंद है

तुम्हारा बिछड़ना पसंद नहीं है

यहां कोई नहीं, जो मुझे सभाले

मुझे संभालने के लिए

तुम्हारा प्रेम काफी है,

मुझे किसी का सहारा नहीं है

टूट के बिखर गई हूं यहां

तुम्हें पता है ना?

कोई निगरानी नहीं रखता

सुख के कांटा बन गई

पानी तक कोई नहीं

पूछता,

तुमने तो मुझे वादा किया

साथ जन्मो का साथ लिया

तुम्हारे बिना यहां सुना लगता है

खत्म सा ये जहां लगता है

अमूल्य हो गई जिंदगी

तुम आओ ना 

मुझे साथ लेकर चलो न।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance