तेरा रूप
तेरा रूप
खूबसूरत हो तुम बेहिसाब
दुनिया अगर है उपवन तुम खिला गुलाब
तेरा चेहरा देख चांद को भूल जाता हूँ
तेरी आँखों को देख मदहोश हो जाता हूँ
तेरी सुन्दरता का सच है नहीं कोई जवाब
खूबसूरत हो तुम बेहिसाब
चेहरे पे घनी जुल्फों के साये है ं
कहती है खुशबू हवा की आप मुस्कुराये हैं
हर अदा तुम्हारी है बेहद नायाब
खूबसूरत हो तुम बेहिसाब