तेरा इंतजार करती हूं
तेरा इंतजार करती हूं
ढेर सारी पुरानी यादों को संजो कर "तेरा इंतजार करती हूं"....
उस इंतजार को भी में ख्वाब बनाकर देखती हूं।
तेरे नाम का जिक्र छिड़ते ही होठों पर मुस्कुराहट खिल उठती हैं.........
बिलकुल वैसे ही, जैसे बिन मौसम बारिश होते ही खुशी मिलती हैं।
हवाएं जब भी रुख बदलती तब तेरी आहट सुनाई देती है,
उसे सुनने के लिए मे भी बेसब्र सी रहती हूं।
आईने के सामने खड़ी होकर खुद मे तुम्हे ढूंढती हूं,
कभी दिल की धड़कन तो कभी आंखो में तुम्हे महेसुस कर जाती हूं।
प्यार, मोहब्बत, इश्क की बातों में तुझे लिखती हूं
और उसे सोचकर ही खुशी मे जुमकर नाचती हूं।
"बेहद" शब्द का मतलब अब समझने लगी हूं,
जब से तुझे देखा, समझा, और सोचने लगी हूं।

