STORYMIRROR

Anshi Patel

Romance

4  

Anshi Patel

Romance

तुम्हारे साथ

तुम्हारे साथ

1 min
405

कितने साल गुजर गए तुम्हारे साथ यूंही चलते हुए

गर मुझे फिर मिलना है तुमसे,

एक अजनबी की ही तरह

किसी दिन रास्ते पर चलते हुए फिर टकराना है

गर एक अनजान मुसाफिर की तरह

तुमसे ढेर सारी बातें बतानी है,

गर आमने सामने नही लेकिन चिट्ठियां भेजकर

मुझे फिर तुम्हारे ख्यालों में गुम होना है,

अर्धागिनी बनके नही गर एक प्रेमिका बनकर

तेरे इश्क के रंग में फिर से रंग जाना है

इस जनम ही नहीं गर आने वाले हर जनम के लिए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance