तेरा हो जाना है
तेरा हो जाना है
मुझे अब सब कुछ खोना है
मुझे अब सब कुछ पाना है
कितनी बंदिशें हैं ज़माने की
जिनसे मुझे अब गुजर जाना है,
मुझे बस अब तेरा हो जाना है
मेरी तम्मनाओं की गिनती नहीं है
तुमपे हक़ है मेरा कोई विनती नहीं है,
हर पल तुझमे अब टूट जाना है
तेरी बाहों में बस अब सिमट जाना है,
ये सर्द रातें कम नहीं आग लगाने को
मुझे अब इसमें जल जाना है,
मुझे बस अब तेरा हो जाना है।

