तेरा ही सहारा
तेरा ही सहारा
हे श्याम सुंदर गिरिवर धारी,
पुकार मेरी तू सुन लेना।
भूला भटका राही हूँ मै,
बिगड़ी मेरी बना देना।......
सकल ज़गत का तू रखवाला
दीना नाथ दयाल है।
भव सागर में ड़ूब रहा हूँ ,
बांह ग्रह लेना मेरा......
न मांगता मै धन और दौलत,
कृपा कर के अपना लेना।
तेरे शरण में आया हूँ मै,
मुझे तेरा तू बना लेना।.....
हाथ जोड़ अर्ज़ करुं मै तुझको,
मेरी अरज़ तू स्वीकारना।
तेरा ही सहारा है मुझ को,
"मुरली" को आश्रय दे देना।......
