STORYMIRROR

Maneesha Agrawal

Inspirational Others

4  

Maneesha Agrawal

Inspirational Others

स्वतंत्रता का अर्थ #FreeIndia

स्वतंत्रता का अर्थ #FreeIndia

2 mins
202

लो आ गया स्वतंत्रता दिवस फिर एक बार हीरक-वर्ष है, यह सम्मान का इस बार


आज़ाद भारत में जो सॉंस ले रहे हैं हम आजकल

वह कुर्बानी है उन वीरों की... शहीदों की,

फॉंसी चढ़ गए जो हॅंसते-हॅंसते हर बार,

ना की परवाह अपनों की, ना अपने सपनों की,

याद करना ही काफी नहीं उनको चलना होगा पद चिह्नों पर भी,

हम सभी को करना चाहिए गुणगान उनका बारम्बार,

उन शहीदों को मेरा नमन हर बार यहॉं।


आज का दिन यह, तिरंगे की शान औ सम्मान का भी दिन है खास,

केसरिया, श्वेत और हरा... तीन रंगों से सजाया गया है जिसे,

केसरिया रंग, साहस और बलिदान का अहसास कराता,

श्वेत रंग, शांति, सद्भाव और पवित्रता का पाठ पढ़ाता,

हरा रंग, हरियाली और संपन्न भारत की पहचान बतलाता,

नीले रंग के चक्र से मिलती है, निरंतर चलते रहने की प्रेरणा।।

इस झंडे का गुणगान हम गाएं सदा... 

झुक ना जाए कभी इसकी शान यहॉं।


शान मेरे देश की और भी बढ़ जाएगी...

गर होगा सम्मान बराबरी से नारी का यहॉं,

कन्या भ्रूण की ना हो हत्या कभी यहॉं,

गर मिट जाए अमीर-गरीब का भेद यहॉं,

धर्म के नाम पर ना हो कोई अपमान कभी,

प्रकृति की रक्षा का सच्चा ले लो संकल्प अभी,

ईमानदारी और सच्चाई का हो आदर यहॉं,

किसी की लाचारी का ना उठाए कोई फायदा यहॉं,


सोच बदलने से ही, बदल जाएगी मानसिकता मित्रों,

तो कर लो यह संकल्प आज मेरे साथ, 

अपनी सोच रखेंगे साफ और पाक,

रखेंगे सभी के लिए समभाव, ना करेंगे अपमान,

केवल एक बार ही नहीं हर बार स्वतंत्रता दिवस होगा खास।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational