हिन्दी का सम्मान
हिन्दी का सम्मान
आओ मिल कर संकल्प करें,,
हिंदी की प्रतिष्ठा का सम्मान करें।
जहां भी जाएं हिंदी बोलें..
हिंदी भी ऊंची ही बोलें...
लेखन भी हो उच्च हिंदी में,
अंग्रेज़ी - शब्दों का ना हो प्रयोग,
वर्तनी और भाषा भी हो शुद्ध।
छोटे शहरों के विद्यार्थी हिंदी में...
कर रहे नाम रोशन!!
देश के प्रमुख भी देते हैं,
प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में...
हिंदी में उद्बोधन।
फिर हम क्यूं हों निराश ??
हमारे ही हाथ है हिंदी का सम्मान।
