हिन्दी से है हमारी पहचान
हिन्दी से है हमारी पहचान
है भारतीयता की पहचान हिन्दी
हमारी सबसे सरल भाषा है हिन्दी
मान इसका कम कर रहे हैं हम ही
खो रही पहचान यह आज अपनी
जो करते हैं प्यार अपने वतन से
उनको ही करना होगा सम्मान दिल से
भारत माता के माथे की बिंदी है यह
हम सभी की शान, अभिमान है यह
बारह खड़ी सीख ली जिसने सही-सही
समझो उसने पा ली भाषा पर विजय भी
अपनों से और गैरों से भी करें बात हिन्दी में
लिखें जो भी, ना अंग्रेजी का प्रयोग करें उसमें
होगा जब सम भाव आदर अपनी भाषा का
कोई ताकत नहीं जो तोड़ सके हमारा एका
हम सभी को करना है सम्मान सदा हिन्दी का
विश्व गुरु बन चमकेगा भाल मेरी भारत माता का।
