STORYMIRROR

Maneesha Agrawal

Inspirational

4  

Maneesha Agrawal

Inspirational

हिन्दी से है हमारी पहचान

हिन्दी से है हमारी पहचान

1 min
315

है भारतीयता की पहचान हिन्दी

हमारी सबसे सरल भाषा है हिन्दी

मान इसका कम कर रहे हैं हम ही

खो रही पहचान यह आज अपनी


जो करते हैं प्यार अपने वतन से

उनको ही करना होगा सम्मान दिल से

भारत माता के माथे की बिंदी है यह

हम सभी की शान, अभिमान है यह


बारह खड़ी सीख ली जिसने सही-सही

समझो उसने पा ली भाषा पर विजय भी

अपनों से और गैरों से भी करें बात हिन्दी में

लिखें जो भी, ना अंग्रेजी का प्रयोग करें उसमें


होगा जब सम भाव आदर अपनी भाषा का

कोई ताकत नहीं जो तोड़ सके हमारा एका

हम सभी को करना है सम्मान सदा हिन्दी का

विश्व गुरु बन चमकेगा भाल मेरी भारत माता का।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational