STORYMIRROR

Ranjana Mathur

Drama

3  

Ranjana Mathur

Drama

स्वप्न सुहाना

स्वप्न सुहाना

1 min
246

मेरा यह था ख्वाब

यह था खयाल

कि दरो-दीवारों को

हसीं और रंगीं बनाया जाएगा।


रंगीली होंगी नज़रें भी नजरिया भी

इन्द्रधनुष हरसू नज़र आएगा

चलेंगी बयारें भी सुन्दर सतरंगी


उम्मीदों का नया सूरज

क्षितिज पर जगमगाएगा

यह सुन्दर स्वप्न सुहाना

इक दिन सच हो जाएगा


अबकी बार जब होली

का दिन आएगा

अबकी बार जब

होली का दिन आएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama