STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

4  

Anjana Singh (Anju)

Inspirational

"स्वच्छ और समृद्ध भारत"

"स्वच्छ और समृद्ध भारत"

1 min
1.0K

हर शहर गांव में चल रही है चर्चा

स्वच्छ भारत अभियान की

हम सब के कंधों पर निर्भर है

सफलता इस अभियान की


स्वच्छ भारत के लिए 

जो शुरू हुआ है अभियान

हर लोगों में जगा रहा है 

एक नया स्वाभिमान


हम सभी शपथ लेकर

अपना कर्तव्य निभाएं

इधर उधर चारों तरफ

कूड़ा ना फैलाएं


नदी नालों में ना कूड़ा फेंके

ना प्लास्टिक का कभी उपयोग करें

जिससे कुदरत का हो नुकसान 

उसका ना उपभोग करें


हर तरफ स्वच्छता रहेगी

कई बीमारियां घटेगी

देश स्वच्छता की राह पर चलेगा

हमारे देश का गौरव बढ़ेगा


हम स्वच्छता का ध्यान रखेंगे

तभी हमारा देश

स्वच्छ स्वस्थ बन पाएगा

कई बीमारियों से

हमें आजादी दिलाएगा


स्वच्छता अभियान छेड़कर

जनता में अलख जगाना है

हर घर में इंसान को 

बीमारियों से बचाना है


नए-नए पेड़ लगाकर 

प्रकृति को हरा बनाना है

वातावरण को हमें 

प्रदूषण मुक्त बनाना है

स्वच्छता का संदेश 

जन-जन तक पहुंचाना है


स्वच्छता की ज्योत को 

घर-घर में जगाना है

साफ-सुथरी रौशनी में 

सबको ही नहलाना है


मिलजुल कर हम करेंगे काम

देश का ऊंचा होगा नाम

हर घर में खुशहाली होगी 

हर रोज दीवाली होगी


देश को स्वच्छ बनाने का

लेंगे हम सब संकल्प

स्वच्छ भारत बनाने का

और दूसरा नहीं विकल्प


हमारे विभिन्न प्रयासों से 

भारत बनेगा उज्ज्वल

देश का कोना कोना होगा

स्वच्छ और निर्मल


विश्व में बनाएंगे

अपने भारत की शान

स्वच्छ चमकता देश हो अपना

हो ऐसा अपना अभियान


गांधी जी का सपना

है साकार करना

देश को स्वच्छ समृद्ध बनाएंगे

है यह वादा अपना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational