सूना
सूना
भोर होते ही
चिड़ियों का चहकना
शुरु हो जाता
और
आंगन में लगे
गुलमोहर के पेेेड़ पर
दिन भर चिड़िया
ची ची करके आंगन
गंदा करती रहती
चिड़ियों का शोर सुनते सुनते
और आंगन से गंदगी
साफ करते करते
वह परेशान थी और
पेड़ को कटवाना चाहती थी
लेकिन
सास को पेड़ से
संतान से प्यार था
लेकिन
सास के गुज़रते ही
उसने पेड़ कटवा दिया
अब आंगन भी
उसकी गोद सा
सूना हो गया है।
