STORYMIRROR

Salil Saroj

Action

4  

Salil Saroj

Action

सुनिए

सुनिए

1 min
36

सवाल किया है तो जवाब भी सुनिए 

दबी आवाज़ों का इंक़लाब भी सुनिए


सिर्फ सिखाते ही मत रहिए बच्चों को

उन की निगाहों का ख्वाब भी सुनिए


कितना रोक सकेंगे नदी को बाँधों में

बलखाती पानी का रूबाब भी सुनिए


सब कुछ लिख डाला अमीरों के नाम

एक दिन गरीब का अभाव भी सुनिए


मर्द होके हर बात पे परेशाँ हो जाते हैं

सहमी हुई औरत का दबाव भी सुनिए


किस तरह से तुमको अच्छा ही सुनाए

हम से कभी तो कुछ खराब भी सुनिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action