STORYMIRROR

Salil Saroj

Abstract

4  

Salil Saroj

Abstract

मत समझो कि ये घना कोहरा है

मत समझो कि ये घना कोहरा है

1 min
397

मत समझो कि ये घना कोहरा है

तुम्हारे ख्व्वाबों पे सख़्त पहरा है


जो दोस्त हैं, वही दुश्मन तो नहीं

सियासत का राज़ बहुत गहरा है


खेल तो कोई और ही खेल रहा है

किसान बस अदना सा मोहरा है


फकीरी की हद नहीं है तो और क्या

लोकतंत्र गरीबों की लाश पे ठहरा है


चीखों से अब सत्ता नहीं हिला करते

कहने वाला गूँगा,सुनने वाला बहरा है


कैसे पहचान पाओगे इस गफलत में

आखिर सच का कहाँ अपना चेहरा है


मत समझो कि ये घना कोहरा है

तुम्हारे ख्व्वाबों पे सख़्त पहरा है


जो दोस्त हैं, वही दुश्मन तो नहीं

सियासत का राज़ बहुत गहरा है


खेल तो कोई और ही खेल रहा है

किसान बस अदना सा मोहरा है


फकीरी की हद नहीं है तो और क्या

लोकतंत्र गरीबों की लाश पे ठहरा है


चीखों से अब सत्ता नहीं हिला करते

कहने वाला गूँगा,सुनने वाला बहरा है


कैसे पहचान पाओगे इस गफलत में

आखिर सच का कहाँ अपना चेहरा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract