सुंदर बलमा
सुंदर बलमा
सुबह शाम पढ़ू एक ही कलमा,
एक सुंदर सा मिल जाए बलमा,
बंगला हो गाड़ी हो भले अनाड़ी हो,
पर दुनिया की दौड़ में वो जुगाड़ू हो,।
हर शाम वो पिक्चर दिखलाए,
इटंटरवेल में मिक्सचर खिलाए,
मुझको रोज नए ड्रेस दिलवाए,
खुद चाहे फर्टीचर ही रह जाए।
देश विदेश की मुझे सैर कराए,
पेरिस से मुझे केक दिलवाए,
लंदन से मेरे लिए पेस्ट्री मंगवाएं,
वह सिर्फ मेरा ही मेरा रह जाए।

