सुकून एक पल का
सुकून एक पल का
पल तो वही पल था जिस पल तू पल भर था
हर पल प्रति पल वो पल लौट कर आता है
अश्क में प्रतिबिंबित स्वरूप तेरा जगाता है
लौट आ पल भर में फिर उसी पल के लिए
संवर जाएगा फिर पल हर एक पल के लिए
हाँ पल वही पल था जिस पल तू क्षण भर था
