सत्य की कठिन राह
सत्य की कठिन राह
"सत्यम शिवम सुंदरम"
हर जिंदगी का फसाना है।
असत्य हमेशा सत्य पर है भारी।
जो सत्य का मार्ग चुनना है तो कर लो लड़ने की तैयारी।
बहुत सुननी पड़ेगी कड़वी बातें।
बहुत सहने पड़ेंगे परेशानियों के धक्के।
जो तुमको सत्य के मार्ग से डिगानें के लिए होंगे बहुत काफी।
बहुत लालच लुभावने आएंगे तुम्हारे सामने।
सबसे पार पाकर करके तुम करोगे सत्य की लड़ाई जारी।
तो जीत होगी तुम्हारी सदा ही भारी ।
और उस चीज से जो खुशी मिलेगी वह होगी सबसे न्यारी।
क्योंकि सत्य कभी छुपता नहीं भले उस पर झूठ का पर्दा पड़ जाए।
सत्य हमेशा उस पर्दे को चीर के बाहर आए आ ही जाता है।
हमने सच्च के रास्ते पर चलकर बहुत बड़ी विजय पाई है
इसीलिए हम कहते आपको यह कहानी है।
सत्य हमेशा झूठ पर भारी।
झूठ के पांव नहीं होतेजो सत्य को छुपा सकते।
100 जनों के कहने पर झूठ सत्य नहीं हो जाता।
जब उस पर से पर्दा उठता है तो सत्य सबके सामने आता है।
सत्य की राह पर चलने वालों को कभी किसी का डर नहीं होता है।
इसीलिए मेरे दोस्तों सत्य की राह पर चलो।
अपनी मनचाही मंजिल पाओ।
स्वरचित कविता
विमला जैन
