STORYMIRROR

Writer Prakhar

Inspirational

4.3  

Writer Prakhar

Inspirational

सपने हैं कहते जिंदगी की कहानी

सपने हैं कहते जिंदगी की कहानी

1 min
88


सपनों में हैं हम कुछ ऐसे खोए

कभी जागे रातों में कभी दिन में सोए

हर एक सपना है कहता नई कहानी

कभी होता है सच्चा तो कभी लगता फानी।


कभी है पड़ाव तो कभी रह गुज़र,

कभी साफ दिखता कभी ना आता नज़र

सपनों में ही है बीती मेरी जिंदगानी

लगती है जिंदगी सपनों की कहानी।


दिखाते हैं राहें सपने बन के रहबर,

कहां है ठिकाना है कैसी डगर,

सपनों में ही है देखी वो सारी निशानी,

आएगी मुश्किल या होगी आसानी।


सपनों में लगती जो दुनिया सच्ची,

असल नकल ना दिखाती आँखें वो कच्ची,

कभी सपनों से झांके बातें तूफानी,

कभी सपनों से हो बेबस ये जिंदगानी।


बेबसी में सपनों का ही है फ़िर आसरा,

हकीक़त और सपनों में है जरा सा फासला,

सपनों की असलियत है जिंदगी ने बतानी,

सपने तो कहते हैं जिंदगी की कहानी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational