STORYMIRROR

Mohsin Atique Khan

Abstract

3  

Mohsin Atique Khan

Abstract

सोचता हूँ कि नए साल पर मैं क्या लिखूं

सोचता हूँ कि नए साल पर मैं क्या लिखूं

1 min
432

इन्क़िलाब की नयी दास्तान लिखूं

या ज़िन्दगी की नयी शाम लिखूं

सुबहे नौ की उम्मीद लिखूं

या शाम के पुराने धंधलके लिखूं


सोचता हूँ कि नए साल पर मैं क्या लिखूं


तख़्त-ए-शाही पर बैठे बूढ़े की नफरत लिखूं

या पुलिस की गोली खाते युवा की मोहब्बत लिखूं

अहंकार में डूबी हुकूमत लिखूं 

या रोड पर उतरी जनता लिखूं


सोचता हूँ कि नए साल पर मैं क्या लिखूं


सर्द रातों में ठण्ड से लड़ती शाहीनें लिखूं

या ठण्ड से अकड़ते बच्चों के चेहरे लिखूं

कानून की काली किताब लिखूं

या संविधान पर लगते धब्बे लिखूं


सोचता हूँ कि नए साल पर मैं क्या लिखूं


अपने दिल की बेचैनी लिखूं

या आँखों के छलकते अश्क लिखूं

अपने ज़हन की उलझन लिखूं

या लोगों पे लगे बंधन लिखूं


सोचता हूँ की नए साल पर मैं क्या लिखूं


युवाओं के अज़ाइम लिखूं

या युवतियों के हौसले लिखूं

झूठ की छंटती स्याही लिखूं

यार ज़ुल्म के ढलते बादल लिखूं


सोचता हूँ की नए साल पर मैं क्या लिखूं


ಈ ವಿಷಯವನ್ನು ರೇಟ್ ಮಾಡಿ
ಲಾಗ್ ಇನ್ ಮಾಡಿ

Similar hindi poem from Abstract