STORYMIRROR

Pooja Agrawal

Abstract

4  

Pooja Agrawal

Abstract

संगठन

संगठन

1 min
449

कोई साथ हो तो,

हर दुविधा से जूझना

आसान होता है।


किसी का सिर पर

हाथ हो तो,

हर व्यवधान का हल होता है।


अगर विचलित हो मन तो,

किसी की तसल्ली

मनोबल बढ़ाती है।


पथरीले रास्ते पर

जब कदम डगमगा

जाते हैं तो,

किसी का हाथ अग्रसर करता है।


संगठित होकर

परिश्रम बोझ नहीं लगता।

गतिशील हो जाता है हर कार्य,

शिथिल नहीं लगता।


जीवन के चक्रव्यूह को

अकेला भेदना आसान नहीं,

जब तक हमारे पास

अपनों का साथ नहीं।

जीवन जीने की यही युक्ति है,

एकता में शक्ति है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract