संघर्ष ही जीवन है ....
संघर्ष ही जीवन है ....
ऐ बन्दे संघर्ष के बिना तुझे कुछ हासिल ना होगा,
होगा भी जो हासिल वो बाप दादा की कमाई होगी,
जब तक ना खुद संघर्ष करेगा जीवन मे कुछ ना सीख पायेगा,
जब अपनी मेहनत का एक रुपया कमाएगा तो मोल समझ आएगा,
अपनो के दिये पैसो पर कब तक मौज मस्ती करेगा,
कभी ना कभी वो भी तुमको ताने देने से ना चूकेंगे,
ना भूलना कभी की खुद के संघर्ष से ही खुशियों का पिटारा खुलता है,
अपनो के दिये पैसे कितने दिनों तक काम आएंगे,
थोड़ी सी ठोकरे खा ले अब तू थोड़ी सी मेहनत कर ले,
अपने कमाए हुए चन्द रुपये भी लाखों रुपये की खुशी दे जाते है,
बस ये ही सिखाया मुझको वक्त ने सँघर्ष की राह ना छोड़ो,
कभी हार ना मानना जीवन मे हर पल आगे बढ़ते रहना,
सफलता एक रोज मिल ही जाएगी,
सपने तुम्हारे सच हो ही जायेंगे लग्न अगर सच्ची होगी,
दर्द दे जाते है अपने ही अगर कभी नाकाम हो जाते है,
हमको ही नाकारा नालायक कहने से चूकते नही।