STORYMIRROR

3047_Lipsa Dabhi- CE

Abstract Fantasy Inspirational

4  

3047_Lipsa Dabhi- CE

Abstract Fantasy Inspirational

“ समय ”

“ समय ”

1 min
199

समय बड़ा बलवान हैं,

उसके आगे किसी का कुछ नहीं चलता,

टिक ना पाए अमीर भी इसके आगे,

समय बीत जाएगा फिर लौट के ना आऐगा,

फिर हाथों में रह जाएगा पछतावा सिफ्र,


समय को बरबाद मत करो कभी,

क्योंकि समय बहुत मूल्यवान हैं,

व्यथँ बिताए समय से कहां कुछ पाओगे,

जो नहीं पहचानते समय का मोल ,

वो पछताते हैं जीवन भर,


और कर नहीं पाते कोई अच्छा काम,

समय का दुरउपयोग करोगे को नहीं मिलेगी सफलता,

समय का सदुपयोग करने की कला आ गई,

तो समझो आपने सफलता के रहस्य को समझ लिया,

समय सबसे कहता हैं,


ना रूको कभी और चलते रहो,

मंजिल जरूर हासिल करोगे तुम,

ना काम की चिंता से समय को बरबाद ना करे,

हर एक लम्हें को समय के साथ महसूस करे,

समय ही हैं अधिक मूल्यवान,

ना उस से अधिक कोई,


समय का चक्र चलता हैं,

उसके आगे किसी का कुछ नहीं चलता हैं,

रूक के किस का इंत्जार करते हो तुम,

समय तो पसार हो रहा हैं,

ए पल फिर ना लौटकर आऐगे,

ना करो बरबाद तुम इसे इस कदर,


कल नयां समय और नया कल आऐगा,

समय का मूल्य समझो सभी ,

समय भी जीवन सा मूल्यवान ही हैं,

समय के साथ आता हैं दुःख और चैन,

समय से ही मृत्यु हैं और काल भी,


समय के साथ चलना सिखे,

बने एक अच्छे मनुष्य।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract