“ मेरा ईश्क ”
“ मेरा ईश्क ”
मेरा इश्क भी तू, मेरी जान भी तू,
मेरा सार भी तू, मेरी रूह भी तू,
मेरा झजबात भी तू, मेरी आशिकी भी तू,
मेरा हर एक रंग भी तू, मेरी राह भी तू,
मेरा इश्क भी तू, मेरा गुरूर भी तू,
मेरे दिल के करीब भी तू, मेरा सहारा भी तू,
मेरा खास़ भी तू, मेरा प्यार भी तू,
मेरा हक भी तू, मेरा हकदार भी तू,
मेरी हर आश भी तू, मेरा एहसास भी तू,
मेरा ख्वाब भी तू, मेरी ख्वाईश भी तू,
मेरा हमसफर भी तू, मेरी उम्मीद भी तू,
मेरा दिल भी तू, मेरी धड़कन भी तू,
मेरा राज भी तू, मेरी आस्था भी तू,
मेरा इत्जार भी तू, मेरा साथ भी तू,
मेरा सपना भी तू, मेरी बातें भी तू,
मेरा खुदा भी तू, मेरी अनमोल भी तू,
मेरा लम्हा भी तू, मेरी जिंदगी भी तू,
मेरा पास भी तू, मेरा खुदा भी तू।
